IPL 2020, MI vs CSK Live Score: MS Dhoni wins toss, eletced to bowl first | Oneindia Sports

2020-09-19 18

The biggest rivalry in Indian domestic cricket is all set to resume with Rohit Sharma's Mumbai Indians taking on MS Dhoni's Chennai Super Kings. MI were unbeaten against CSK last season and would be looking to maintain their superior record unless the yellow brigade can pull off something special at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi.

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज अब से कुछ देर में यूएई की सरजमीं पर होने को है। आइपीएल 2020 के आगाज मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीता है। चेन्नई की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार की आइपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में आइपीएल 2020 का पहला मैच कुछ ही मिनटों में शुरू हो जाएगा।

#IPL2020 #MIvsCSK #TossUpdate